
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 जुलाई। गुरुग्राम के एक स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आननफानन में तुरंत स्कूल को खाली करवाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस-बम निरोधक दस्ते ने सर्च अभियान में चलाया, जिसमें कुछ नहीं मिलने पर सबने राहत की सांस ली। वहीं, मेल पर दिल्ली के भी कई स्कूलों को बम रखे होने की धमकियां मिली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 46 में स्थित एचवीपी पब्लिक स्कूल बम होने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को करीब 11 बजे बम होने की मेल मिलने की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जब कुछ नहीं मिला तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
धमकी भरी मेल आधी रात को भेजी गई थी। जिसमें गुरुग्राम के साथ साथ दिल्ली के भी 20 से ज्यादा स्कूल शामिल थे। पुलिस के अनुसार ईमेल विदेशी सर्वर और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म से भेजे गए हो सकते हैं।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तलाशी और निकासी अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस तथा दमकल विभाग की टीमों ने स्कूल को खाली कराया। इनके साथ बम निरोधक दस्ते ने गहन छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
भी, दिल्ली में द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, रोहिणी में गुरु नानक पब्लिक सॉवरेन स्कूल, द्वारका में जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार में रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 में अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।