
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 जुलाई। फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर कल शाम कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक को गंभीर चोटें आई हैं, ये पूरी वारदात cctv में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
cctv में कैद ये तस्वीरें दिल्ली से सटे फरीदाबाद की हैं जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह से मेडिकल स्टोर संचालक को कुछ युवक बुरी तरह से पीट रहे हैं, आसपास के लोग बचाव भी करते हैं, लेकिन वो मारपीट करते रहते हैं, इस मारपीट में मेडिकल स्टोर संचालक को गंभीर चोट आई हैं। जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
थाना खेड़ी पुल प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार cctv और पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।