
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
चरखी दादरी, 24 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा के गांव झोझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने के साथ ही बाढड़ा हलके के लिए 68 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम ने गांव झोझू कलां में शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास द्वारा आयोजित विकास रैली को संबोधित किया और घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य में पुलिस कर्मियों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे, इसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती संख्या व अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
वहीं, 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में होने वाली सीईटी परीक्षार्थियों के लिए इस बार विशेष परिवहन सुविधा मिलेगी। खासकर महिला अभ्यार्थियों के साथ एक परिजन को भी नि:शुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने CET परीक्षा के बाद हरियाणा पुलिस की भर्तियां निकालने का भी ऐलान किया है।