
Bilkul Sateek News
पंचकूला, 24 जुलाई। हरियाणा में CET परीक्षा के दौरान 26 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आज इस संदर्भ में आदेश जारी किए।
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए इस आदेश में कहा गया है कि cet परीक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। cet परीक्षा दो दिन शनिवार और रविवार को सुबह और दोपहर को दो पालियों में आयोजित होगी।
इस बीच, जींद में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भी बताया कि CET परीक्षा वाले दिन सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, ताकि परीक्षा सुचारू और व्यवस्थित ढंग से हो सके। पहले इस बात को लेकर असमंजस था कि परीक्षा के दिन स्कूल खुले रहेंगे या नहीं, जिसे अब स्पष्ट कर दिया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आज जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे।