
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जुलाई। CET परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष प्रबंध किए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। CET परीक्षा को लेकर जिले में किए गए हरियाणा सरकार के प्रबंधों से आज परीक्षार्थी खुश नजर आए।
गुरुग्राम में विभिन्न जिलों से पहुंचे परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन का इसके लिए आभार जताया है।
इस बीच, डीसी अजय कुमार ने CET परीक्षा के लिए शहर में बनाए शटल पिकअप पॉइंट्स राजीव चौक और ताऊ देवीलाल स्टेडियम का दौरा। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने परीक्षार्थियों को शुभकामना दी।
पूरे जिले परीक्षा के लिए जारी विशेष शटल सर्विस से छात्र अपने अपने परीक्षा केंदों में पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को घर से पिकअप और ड्रॉप की सुविधा दी गई है।
उधर, IMT मानेसर में बनाए गए शटल पिकअप प्वाइंट पर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है।