
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अगस्त। गुरुग्राम के खांडसा रोड स्थित डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” थीम पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लगभग 70 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिन्हें 35 समूहों में बांटा गया, प्रत्येक समूह में दो छात्राएं शामिल की गई।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में पारंपरिक कला एवं सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत एवं विकसित करना है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने बहुत ही सुंदर तरीके से राखियां बनाकर अपनी कला और प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रबंधक दलबीर सिंह ने सभी छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने और निखारने में सहायक होती हैं।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं की छात्रा मानवी और दिशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 11वीं की छात्रा मिनाक्षी और गुरप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वीं की छात्रा नंदिनी एवं सिमोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में विद्यालय की कंप्यूटर शिक्षिका निशा पांडे, वंदना और रिचा का विशेष योगदान रहा।
निर्णायक मंडल के रूप में विद्यालय अध्यापिका मीनाक्षी यादव और नविता शर्मा की विशेष भूमिका रही।