
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 अगस्त। फरीदाबाद के सेक्टर 12 खेल परिसर में आज भारी बारिश के बावजूद स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने ध्वज फहराकर चलती बारिश में परेड की सलामी ली। इस मौके पर जवानों ने बारिश की परवाह किए बिना मार्च पास्ट किया। वहीं कार्यक्रम देखने आए लोगों का जोश भी बारिश के चलते कम नहीं हुआ और वह खेल स्टेडियम में बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे। इस अवसर पर जिला उपयुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता मेयर प्रवीण जोशी और जिला के तमाम आल्हा अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने वीरांगनाओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के चलते आज हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया और उन्हें याद किया। इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस कामयाब ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जिसके चलते दुश्मन देश घुटनों पर बैठने को तैयार हो गया ।