
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष की घोषणा करने पर उन सभी को बधाई दी है और साथ ही कहा है कि संगठन की कोई तैयारी इनके पास नहीं थी और जबरदस्ती अध्यक्ष बनाए गए हैं ऐसे में वह क्या काम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि 2029 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। डिप्टी स्पीकर आज फरीदाबाद में कल आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।
कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्षों की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर मैं उन्हें बधाई देता हूं कि कम से कम 12 साल बाद उनके भाग जागे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एक बात पता चली है कि उनके पास संगठन की तैयारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने जबरदस्ती अध्यक्ष बनाए हैं। उन्होंने इसकी तुलना भानमति के कुनबे से की और कहां की जब आप दिल से किसी पद को अपनाते नहीं तब तक उसे तरीके से काम नहीं हो सकता। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी देश के लिए जुड़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि 20 29 में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।
डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि विभाजन विभीषिका के कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिसमें मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा तमाम बड़े नेतागण मौजूद रहेंगे और यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि किस प्रकार विभाजन के समय लाशों का बोझ उठाकर और अपना सब कुछ लुटाकर हिंदुस्तान पहुंचे थे। उन्होंने कहा आज की पीढ़ी को या तो मालूम है कि 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि इसके पीछे कितनी लाशें गिरी थी। उन्होंने कहा इतिहास में भी इसका जिक्र नहीं है की विभाजन के समय 10 से 12 लाख लोगों की लाशें गिरी थी और लाखों लोग अपना घरबार छोड़कर यहां आए थे और उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने ही लोगों को मारते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज अपने धर्म को बचाने के लिए पाकिस्तान छोड़कर आए और यहां तक की अपनी बहू बेटियों को जहर खिला दिया, ताकि उनकी अस्मत से कोई छेड़छाड़ ना हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन लोगों की शहादत को छुपाया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी शहादत के चर्चे किए और उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में उन लोगों की याद में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें उसे वक्त के तमाम बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा जिसे देख और सुनकर उन लोगों को भी अच्छा लगेगा।