
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले बैंक मैनेजर समेत में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने ठगी के रुपये जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे आरोपी बैंक मैनेजर ने उस बैंक खाते से होल्ड हटाकर अन्य खाते में ट्रांसफर करके रुपये निकालने की वारदात में शामिल था। गुरुग्राम पुलिस अब तक अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में संलिप्त रहे कुल 37 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 16 मार्च को पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम मामले में एक लिखित शिकायत व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के सम्बन्ध में दी थी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस इस मामले में 1 बैंक मैनेजर समेत खाता धारक व खाता उपलब्ध कराने वाले 4 आरोपियों को आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शुभम कौशिक निवासी गांव गिनोर जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश), बलराम निवासी गांव ककोड़ जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश), डेविड गौतम निवासी गांव मालागढ़ जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) और नवल निवासी गांव जोखाबाद, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि में से 3 लाख रुपये असलम के खाते में आए थे। इस बैंक खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर जितेन्द्र व अमित (दोनों बैंक कर्मचारी बंधन बैंक) ने साइबर फ्रॉड करने वाले डेविड व नवल को खाते में आने वाली राशि के 10% कमीशन पर दिया था, परंतु डेविड व नवल ने उन्हें कमीशन नहीं दिया। इस खाते में ठगी के पैसे आने पर इस खाते को होल्ड कर दिया गया था। परन्तु शुभम कौशिक (डिप्टी मैनेजर बंधक बैंक शाखा बुलन्दशहर) ने बैंक खाते को होल्ड से हटाकर उससे 3 लाख 96 हजार रुपये बलराम के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए और बलराम ने वह रुपये बैंक खाते से निकालकर शुभम कौशिक व उसके साथी बैंक कर्मचारी को दे दिए। जिसके बदले बलराम को 5 हजार रुपये का कमीशन मिला।
पुलिस इस मामले में अब तक शुभम कौशिक सहित कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।