
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 अगस्त। फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश नितिन रोहतकीया और क्राइम ब्रांच डीएलएफ के बीच सुबह तीन बजे मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर 2 राउंड फायर किए, पुलिस की तरफ से किए गए फायर में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश नितिन रोहतकिया गांव तिलपत मे 29/30 जुलाई की रात को हुए गोलीबारी कांड में फरार चल रहा था।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गांव तिलपत में ओमप्रकाश के घर के बाहर अपने साथियों के साथ गोलीबारी करने वाला नितिन रोहतकीया बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पल्ला थाना क्षेत्र के दुर्गा बिल्डर इलाके में बदमाश को घेर लिया। लेकिन बदमाश ने पुलिस को देख बाइक से भागने का प्रयास किया।
पुलिस से अपने आपको पूरी तरह से घिरता देख उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने पुलिस पर 2 राउंड फायर किए, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जबावी फायर किया। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है।
वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी पर पहले ही लूट, मारपीट, गोली चलाने जैसे 17 मामले दर्ज है। पल्ला थाना क्षेत्र से नितिन रोहतकिया को हिस्ट्री शीटर घोषित किया हुआ है और फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 5000 रुपये का इनामी घोषित किया गया है। पुलिस नितिन रोहतकीया के एक साथी प्रिंस को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में फरार दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।