
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 अगस्त। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक के पास स्थित लाइब्रेरी इंस्टिट्यूट में आज सुबह अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसएचओ शमशेर सिंह और फायर ब्रिगेड ऑफिसर यादवेंद्र शर्मा के अनुसार इस आग में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ आपको बता दे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आग लगने से आसपास की इमारतों में हड़कंप मच गया था और भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए।
ऊपर की मंजिल में बनी लाइब्रेरी से निकलते धुएं से पूरा आसमान भर गया। जिसे दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया। पुलिस अधिकारी और फायर ऑफिसर ने बताया कि ऊपर की मंजिल पर लाइब्रेरी बनी हुई है। जिसमें लकड़ी के कई पार्टीशन भी बने हुए हैं। जिसकी वजह से आग तेजी से फैली, लेकिन दमकल की पांच गाड़ियों ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया। साथ ही उनका कहना था कि आग किस कारण लगी, यह जांच करने के बाद ही मालूम चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि इस आग में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।