
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 21 अगस्त। गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में आज बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। एस ब्लॉक माता वाली गली में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन कथा वाचक श्री श्री श्याम सुंदर शास्त्री जी गोवर्धन धाम वाले करेंगे। भागवत कथा का आयोजन रोजाना दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा।
भागवत कथा के आयोजन से पहले आज यहां पर पर सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़े।
कलश यात्रा में रेनू, साधना, सीता, मुन्नी, पिंकी, अंजू, ममता, किरन, रजनी, लता, राधा, गीता, कांता, सुषमा, पूनम, पुष्पा, आशा, बेबी और मीरा ठाकुर भी शामिल थीं। कलश यात्रा के दौरान हुई पूजा में पंडित संग समाजसेवी राजेश पटेल व रूपा पटेल भी बैठे थे।