
Bilkul Sateek News
भिवानी, 23 अगस्त। भिवानी जिले की टीचर मनीषा की मौत के मामले में पिता ने हाथ जोड़ कर सबसे अनुरोध किया है कि इसपर अब राजनीति करना बंद कर दें।
मनीषा की मौत पर हो रही राजनीति से परेशान पिता संजय ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी बेटी की मौत के बाद से राजनीति की जा रही है। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि कोई भी इस मामले में राजनीति न करें।
पिता ने वीडियो में बताया कि उन्होंने सरकार से दो मांगे मांगी थी, जिसको सरकार ने पूरा कर दिया है। इसलिए उन्होंने कहा कि कृपया इस मामले में राजनीति न करें। पिता ने कहा कि मैं यहां कभी किसी की सुनता हूं। कभी कोई कुछ आकर कहता है, तो कभी कोई कुछ आकर कहता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी बेटी की मौत के बारे में ये राजनीति न करें।
मालूम हो कि शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन था जिसमें विपक्ष ने मनीषा मौत मामले में जमकर हंगामा किया।