
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अगस्त। गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर आज सुबह एक तेंदुआ हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसा फरीदाबाद की पाली चौकी के पास गुरुग्राम जिले में हुआ है। सुबह साढ़े छह बजे के करीब जब दो वर्षीय तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तब किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। इस रोड पर वन विभाग की तरफ से वाहन चालकों के लिए जंगली जानवरों की आवाजाही को देखते हुए स्पीड लिमिट के चेतावनी देते हुए बोर्ड भी लगाए गए हैं।