
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 सितंबर। गुरुग्राम में सोमवार को लगातार हुई बारिश के बाद पूरे जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए। वहीं, गांव कादरपुर में अरावली पर्वत श्रृंखला की तरफ बने एक बांध के टूटने से वहां पर कई फुट तक पानी भर गया। इसके अलावा उल्लावास, गांव मैदावास, सेक्टर-61, 62, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सुशांत लोक दो और तीन में जबरदस्त जलभराव हो गया। सुशांत लोक तीन में कई घरों में पानी भर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब छह बजे इस गांव कारदपुर में अरावली पर्वत श्रृंखला की तरफ बना बांध टूट गया। जिससे गांव के हालात बद से बदतर हो गए और पांच से छह फीट तक जलभराव हो गया। जिसमें एक एसयूवी कार फंस गई। ग्रामीण उसे निकालने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर बंद हो गया। इसके बाद दूसरे ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कई घरों में जलभराव की स्थिति बन गई।
इस बांध के टूटने से आसपास लगते गांव उल्लावास, गांव मैदावास, सेक्टर-61, 62, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सुशांत लोक दो और तीन में भारी जलभराव की स्थिति बन गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कादरपुर के बरसाती नालों पर बिल्डरों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने कुछ बरसाती नालों पर झुग्गियां और कमरे बना दिए हैं। इस वजह से गांव को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण कल गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक के समीप सर्विस रोड पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया और जाम की स्थिति बन गई। लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में दो से तीन घंटे तक का समय लग गया। सुभाष चौक से लेकर हीरो होंडा चौक तक भी भारी जलभराव था।
वहीं, गुरुग्राम कल देररात तक महाजाम से जूझता रहा। खुद उपायुक्त और पुलिस कमिश्नर को सड़कों पर उतरना पड़ा और दिशानिर्देश देने पड़े। पांच हजार पुलिसकर्मी हालत को संभालने के लिए सड़कों पर उतरे हुए थे।