
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 सितंबर। गुरुग्राम के पालम विहार में आज सुबह एक ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद आसपास धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा। गनीमत रही कि उस समय कोई आसपास नहीं था, नहीं तो कोई अनहोनी घट सकती थी।
पालम विहार सी2 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग को की है। शर्मा का कहना है कि सी2 ब्लॉक में बिजली का बुनियादी ढांचा बुरी तरह से चरमरा गया है। तेज बारिश में पैनल और केबल पानी में डूब जाते हैं। यहां पर पिछले एक महीने में 3 बार ट्रांसफॉर्मर बदले गए हैं। लेकिन आज फिर ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हुआ है और उसे तुरंत बदलने की जरूरत है।
आरडब्ल्यूए की तरफ से शर्मा ने इस मामले में डीएचबीवीएन के एक्सईएन और एसडीओ सहित सभी अधिकारियों से तुरंत ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि हालत ऐसे ही रहे तो यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और यहां लोगों की जान जोखिम में है।