
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 सितंबर। पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने फरुखनगर खंड के गांव बसुंडा और मेहचाना में व्हर्लपूल कंपनी की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत तैयार कराए गए तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गांव बसुंडा में लगभग 22 लाख रुपये और मेहचाना में करीब 30 लाख रुपये की लागत से संपन्न हुई इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को स्वच्छ जल संरक्षण की सुविधा मिलेगी।
गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों ने विधायक बिमला चौधरी का स्वागत फूलमालाएँ पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ और शॉल भेंटकर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी प्रमुख आवश्यकताओं, जैसे नाले का निर्माण और खेत-खलिहानों तक जाने वाले मार्गों के सुधार को विधायक के समक्ष साझा करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।
विधायक बिमला चौधरी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने व्हर्लपूल कंपनी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण विकास में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव लाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं।
इस कार्यक्रम में जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर, सरपंच करण सिंह, यशपाल सिंह राघव, ताजनगर मंडल अध्यक्ष मंजीत शर्मा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल हाजीपुर, डाबोदा के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र, कृष्ण, ललित जाटौला, मंजीत खेड़ा, राहुल मेहचाना सहित व्हर्लपूल कंपनी के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।