
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 सितंबर। गुरुग्राम में NH-48 पर ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 48 पर बिलासपुर चौक के पास हुआ। बाइक सवार दो युवक कापड़ीवास से गुरुग्राम की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करते समय ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक ट्रक के टायर के नीचे आ गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान झारखंड निवासी 20 वर्षीय अनिल और गुरुग्राम के बादशाहपुर के रहने वाले 30 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई। सूचना मिलने पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब अनिल और प्रदीप अपनी बाइक से एनएच 48 पर यात्रा कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवारों ने किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इस दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल और प्रदीप के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जाएगा। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।