
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 सितंबर। गुरुग्राम पुलिस ने एक स्कूटी को जब्त किया है, जिसके दो लाख से अधिक के चालान बकाया है। स्कूटी को चैकिंग के दौरान जब्त किया।
यातायात पुलिस आजकल विशेष चैकिंग अभियान चलाया रही है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को 167(8) MV एक्ट 1988 के तहत 90 दिन से अधिक लंबित चालानों के भुगतान न किए जाने पाए जाने पर वाहनों को डिटेन करने के बारे में निरंतर जागरुक किया जाता है। इस दौरान वाहन चालकों को यह भी बताया जाता है कि उनके कितने चालान लंबित हैं जिनकी अवधि 90 दिन से अधिक हो चुकी है। इन लंबित चालानों की बकाया राशि का भुगतान न करने वाले वाहन चालकों को कुछ समय के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा डिटेन किया जाता है। वाहनों की चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सभी वाहन चालकों को सचेत भी किया जाता है कि अपने लंबित चलानो का तुरन्त भुगतान करें, अन्यथा अत्यधिक चालान लंबित होने पर उन वाहनों को इंपाउंड किया जाएगा।
इस चालान अभियान के दौरान आज यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। जिसमें पुलिस आयुक्त गुरुग्राम कार्यालय के नजदीक यातायात निरीक्षक महाबीर ने एक स्कूटी को चैकिंग के दौरान रुकवाया। चैकिंग के दौरान स्कूटी नंबर HR- 26 FC-0206 पर 28 चालान लंबित पाए गए, जिनकी कुल बकाया चालान जुर्माना राशि 2,06,000 रुपये पाई गई। इस स्कूटी पर 28 चालान 90 दिनों से अधिक लंबित होने और बकाया जुर्माना राशि का भुगतान न करने पर उसको इंपाउड करके निर्धारित राजीव चौक पार्किंग में खड़ा कराया गया।