
नागरिकों की शिकायतों पर डीसी अजय कुमार ने गठित की जांच कमेटी
1 अप्रैल 2025 से 31 अगस्त तक की अवधि की पंजीकृत रजिस्ट्रियों की होगी जांच
संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की देखरेख में जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे कमेटी सदस्य
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 सितंबर। जिले के नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीसी गुरुग्राम अजय कुमार ने फर्रुखनगर, बादशाहपुर और मानेसर तहसीलों में रजिस्ट्री की जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। कमेटी में डीसी कार्यालय से सहायक स्तर के तीन कर्मचारी को शामिल किया गया है, जोकि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की देखरेख में 1 अप्रैल 2025 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि में बिना एनओसी के पंजीकृत रजिस्ट्रियों की संपूर्ण जांच कर अपनी रिपोर्ट डीसी कार्यालय को सौंपेंगे। बता दें कि बिना एनओसी के रजिस्ट्री को पंजीकृत किया जाना एचडीआरयूए की धारा 7ए का उल्लंघन है।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि नागरिकों की शिकायतें उनके लिए सर्वोपरि हैं और शासन-प्रशासन की पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें न उठें और आमजन को बेहतर सेवाएं मिल सकें।