गुरुग्राम, 21 दिसंबर। ऑनलाइन क्लास लगवाने के लिए नाबालिग छात्र ने अपने स्कूल को ही बम से उड़ाने की धमकी दे दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 12 वर्षीय छात्र की पहचान की। पुलिस ने उसे अपनी जांच में शामिल कर लिया है।
सेक्टर-65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद 18 दिसंबर को स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। शिकायत मिलने पर थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया था।
प्रियांशु दीवान (एचपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध के निर्देशन में कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साइबर अपराध दक्षिण की टीम ने एक 12 वर्षीय नाबालिग की पहचान की। पुलिस ने आज नाबालिग छात्र को इस मामले की जांच में शामिल किया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि नाबालिग इसी स्कूल का छात्र है और ऑनलाइन क्लास लगवाने के लिए स्कूल में बम धमाके की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#Bomb_threat_School