Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अक्टूबर। गुरुग्राम में युवक ने 30 सेकेंड में ही एक बाइक चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी की वारदात बादशाहपुर की नंद मार्केट में हुई। यहां एक चोर ने 30 सेकेंड में सफेद रंग की अपाचे बाइक चोरी कर ली। चोर ने मास्टर की से कुछ ही सेकेंड में लॉक खोल दिया। दुकानदार शाम को घर जाने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो वह गायब मिली। इसके बाद सीसीटीवी खंगाला तो चोरी का पता चला। दुकानदार ने बाइक चोरी की शिकायत बादशाहपुर थाने में दी है।
शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार ने बताया कि वह राजीव नगर में रहता है और नंद मार्केट में उसकी कपड़े की दुकान है। उसने अपनी बाइक को हमेशा की तरह दुकान के बाहर खड़ा किया था। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह घर जाने के लिए बाहर आया, तो बाइक गायब थी। प्रशांत ने तुरंत आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद उसने मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक उसकी बाइक को चुराकर ले जाता दिखाई दिया। फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि चोर ने बाइक का लॉक तोड़ने और उसे स्टार्ट करने में सिर्फ 30 सेकेंड का समय लिया।
प्रशांत ने बताया कि चोर ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सीसीटीवी फुटेज सौंप दी। मालूम हो कि इस तरह की घटनाएं इलाके में आम हो रही हैं, जिससे स्थानीय दुकानदारों और निवासियों में दहशत का माहौल है।
बादशाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का मानना है कि यह कोई नया चोर नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जो इस तरह चोरी करने में माहिर है।



