Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 30 अक्टूबर। नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज एक बार फिर सेक्टर 46-47 में पहुंचे हैं। बाठ यहां कल भी आए थे और ग्रीन बेल्ट में बसे हुए लोगांे को आज दोपहर 12 बजे तक खुद ही हटाने की चेतावनी दी थी। बाठ को देखते ही वहां बसे लोगों में हड़कंप मच गया और वे अपना सामान समेटते हुए नजर आए। बाठ का आदेश पाते ही बुलडोजर ग्रीन बेल्ट पर बने अतिक्रमण को हटाने लगा।



