Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 30 अक्टूबर। गुरुग्राम में आज आयोजित रोजगार मेले में दूर-दूर से युवा पहुंचे। इस दौरान बड़ी-बड़ी कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेती दिखी। कंपनियों ने योग्य उम्मीदवार को हाथ के हाथ नौकरी का ऑफर दिया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
मालूम हो कि सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों को आयोजन जिला स्तर पर किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुग्राम लघु सचिवालय स्थित रोजगार कार्यालय में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें खबर लिखे जाने तक लगभग 50 युवाओं ने भाग लिया। इस मेले में एसबीआई बैंक सहित निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं का जोश देखते ही बनता था। इस मेले में आए युवाओं को उनकी शिक्षा व योग्यता के अनुसार रोजगार देने का काम किया गया। मेले में पहुंचे युवाओं ने बताया कि ये सरकार की बहुत अच्छी योजना है। इस मेले में उन्हें रोजगार मिला है। मंजीत कुमार और अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना पंजीकरण रोजगार कार्यलय में कराया हुआ था। जिसके चलते उन्हें कॉल कर मेले में बुलाया गया और अब उनका सिलेक्शन हो गया है, जिससे वे काफी उत्साह में दिखाई दिए।
#job #rojgarmela #company #gurugram #news #hindinews #latestnews #haryana #manesar #chandigarh



