 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गांव झाड़सा स्थित एक प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया। इस प्रॉपर्टी पर 67,69,116 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।
यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन अधिकारी राजेश यादव के निर्देशन में टैक्स ब्रांच की टीम द्वारा की गई। जेडटीओ राजेश यादव के अनुसार, संबंधित प्रॉपर्टी मालिक को कई बार नोटिस भेजकर टैक्स जमा कराने के लिए कहा गया था, लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। अंततः निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई गई।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा टैक्स बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय पर टैक्स जमा कराना प्रत्येक प्रॉपर्टी मालिक की जिम्मेदारी है। जो लोग बार-बार नोटिस के बावजूद टैक्स नहीं भरते, उनके विरुद्ध सीलिंग, कुर्की और रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा कर निगम के स्वच्छ, सुदृढ़ और आत्मनिर्भर गुरुग्राम निर्माण में सहयोग करें।

 
                        

 
         
         
        
