 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम 30, अक्टूबर। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में आज वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में करीब 64 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सूची रखी गई। अगली बैठक तक सभी कार्यों की फिजिबिलिटी देखकर दोबारा चर्चा की जाएगी।
मेयर की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में कुल 22 मुद्दे रखे गए। मेयर ने सभी मुद्दों की सहमति दी। बैठक में शामिल कमेटी के अन्य सदस्यों ने कुछ कार्यों को लेकर सहमति नहीं दी। निर्णय लिया गया कि इन कार्यों की फिजिबिलिटी देखकर दोबारा अगली बैठक में रखा जाएगा। सभी मुद्दों को भी अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बैठक में आयुक्त आयुष सिन्हा, संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, लोकेश, उप-निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, कमेटी के सदस्य सुमन कुमारी, राम प्रकाश, एक्सईएन निजेश, मंदीप धनखड़, एसडीओ अमन राठी, अनिल मलिक, विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 
                        

 
         
         
        
