अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने किया निरीक्षण, सीवरेज व स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त यश जालुका ने बृहस्पतिवार को जीएमडीए और एमसीजी के इंजीनियरों के साथ घाटा एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सीवरेज और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की मौजूदा स्थिति का मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीवरेज लाइनों और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज किसी भी स्थिति में आपस में जुड़ी ना हो। दोनों के लिए अलग-अलग प्रणाली बनाने के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए गए, ताकि ओवरफ्लो, ब्लॉकेज और जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
अतिरिक्त आयुक्त ने जीएमडीए अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके और जल निकासी व्यवस्था को मजबूती मिले।
इसके साथ ही एमसीजी टीम को घाटा क्षेत्र में टूटे हुए सीवरेज मैनहोल की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसी कमियों को तत्काल दूर करना जरूरी है, क्योंकि इससे जनता को असुविधा के साथ-साथ दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।
निरीक्षण के दौरान जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह और पारिक गर्ग, एसडीओ सुजान सिंह और एमसीजी एसडीओ कुलदीप यादव भी उपस्थित थे।



