मुख्य सड़कों से धूल-मिट्टी हटाने से लेकर कचरा फैलाने वालों पर सख्त निगरानी तक, अभियान लगातार प्रभावी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और शहर में प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम लगातार गति पकड़ रहा है। पिछले 2-3 वर्षों में पहली बार चल रहे इस अभियान के तहत शहरभर में सफाई, धूल-मिट्टी हटाने, सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए निगम टीमें दिन-रात काम कर रही हैं।
मुख्य मार्गों से धूल-मिट्टी और खरपतवार की सफाई जारी
निगम की टीमें प्रतिदिन प्रमुख सड़कों से धूल-मिट्टी और खरपतवार हटाकर सड़क पर जमा धूल को कम करने का प्रयास कर रही हैं। साथ ही, सीएंडडी वेस्ट, बागवानी वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट को भी व्यवस्थित रूप से उठाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर विशेष फोकस कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम की 18 मैकेनाइज्ड सड़क सफाई मशीनें रात भर शहर की मुख्य सड़कों पर तैनात रहती हैं। पेड़ों और सड़कों पर टैंकरों से शोधित पानी का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है।
कचरा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
निगम ने सार्वजनिक स्थानों, ग्रीन बेल्ट, नालों और खाली जमीनों पर कचरा या मलबा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पालना सुनिश्चित करने के लिए फायर-ऑन-वेस्ट की घटनाओं की भी लगातार निगरानी की जा रही है। जहां भी कचरे में आग लगने की सूचना मिलती है, निगम टीमें तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा रही हैं।
कई क्षेत्रों में चला विशेष सफाई अभियान
गुरुवार को निगम टीमों ने अतुल कटारिया चौक से सिग्नेचर टावर चौक, सेक्टर-61/62 रोड, सेक्टर-23ए, ओल्ड एसपीआर, डूंडाहेड़ा, शीतला माता रोड, सेक्टर-47 रोड, सेक्टर-46, साइबर पार्क से बख्तावर चौक, लेबर चौक सेक्टर-21/22 रोड, सेक्टर-45/46 डिवाइडिंग रोड, एमजी रोड, शोभा सिटी रोड, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड सहित कई क्षेत्रों में सफाई की। स्वच्छता टीमों ने स्ट्रीट वेंडर्स को अपने यहां डस्टबिन रखने के लिए जागरूक किया, जिस पर कई वेंडर्स ने तुरंत डस्टबिन व्यवस्था की।
स्वच्छता जागरूकता अभियान भी तेज
स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान भी जारी है। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में बैलेसिंग बिट के सहयोग से रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-40 के विद्यार्थियों ने सेक्टर-43 की कंपोस्टिंग साइट का दौरा किया और कचरा प्रबंधन की पूरी प्रक्रिया समझी। इसी क्रम में आईईसी एक्सपर्ट प्रियंका यादव ने कादीपुर क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी न फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की शपथ दिलाई।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण में नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें, मलबा खुले में न फेंकें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास आगे भी इसी तरह जारी रहेंगे।



