Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 नवंबर। डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर की टीमें आज एक साथ तोड़फोड़ और सीलिंग अभियान चला रही हैं। टाइगर की टीम जहां सुशांत लोक दो सेक्टर 55 में आवासीय संपत्तियों के अवैध उपयोग पर उन्हें सील कर रही है। वहीं, आज दूसरे दिन भी टाइगर की टीम बुलडोजरों के साथ सेक्टर 53 के सरस्वती कुंज में बनी अवैध झुग्गियों को लगातार गिरा रही है। टाइगर को कल यहां स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था।



