Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 नवंबर। फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी यह वही लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार है, जिसे पिछले कई घंटों से जांच एजेंसियां खंगालने में जुटी हुई है। इस कार का कनेक्शन दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार में धमाके से जोड़ा जा रहा है। इस कार में विस्फोटक भरे हुए होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को इस कार को खंदावली गांव में खड़ा किया गया था। जांच एंजेसी ने लाल रंग की eco sport कार को यहां खड़े करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार कम्प्यूटर ऑपरेटर अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। उसको यह कार दिल्ली में ब्लास्ट करने वाले उमर ने दी थी।गाड़ी को चलाने वाला युवक उमर का असिस्टेंट बताया जा रहा है। माना जा रहा की गिरफ्तार युवक की बहन यहां रहती है, इसी वजह से यहां एक ख़ाली जगह पर कार को खड़ा किया गया था। NIA की टीम बुधवार शाम चार बजे इस कार तक पहुंची थी।
ऐसा बताया जा रहा है कि इसी कार से ही अमोनियम नाइट्रेट को अलग अलग स्थानों पर पहुंचाया गया था और कार की फ़ॉरेंसिंक जांच में अमोनियम नाइट्रेट का सुराग मिला है।
फिलहाल फरीदाबाद पुलिस की मदद से NIA और दिल्ली पुलिस लालकिले धमाके के गुनाहगारों को सरगर्मी से तलाश रही है।



