Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 नवंबर। गुरुग्राम शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को और अधिक प्रभावी, तकनीक-सक्षम तथा नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के दिशानिर्देशों के तहत आमजन की सहभागिता और उनके सुझावों को प्राथमिकता देते हुए पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा तथा पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने “Stanford Design Thinking Inputs” पर आधारित टेक्नोलॉजी ड्रिवन ट्रैफिक मैनेजमेंट सॉल्यूशन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पृथ्वी–पवन–पानी के संस्थापक ओशो कालिया तथा दाफोडिल सॉफ्टवेयर प्रा. लि./अनथिंकएबल सॉल्यूशन LLP के संजीव के. वार्ष्णेय भी उपस्थित रहे।
नई प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ: नव-प्रवर्तित डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य नागरिकों को ट्रैफिक प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी के लिए एक सरल और सुलभ माध्यम प्रदान करना है। इसके अंतर्गत––
आमजन अपना नाम, फोन नंबर, पता, लोकेशन और ट्रैफिक से संबंधित सुझाव/समस्याएँ सीधे गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के साथ सांझा कर सकेंगे, जिसके लिए इस लिंक: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe9TitzV-Cketbm91NS96XXyC15DHRoE09zgmIXr5uGSwgiWA/viewform?usp=dialog पर क्लिक करके अपना सुभाव दे सकते है। आमजन अपने सुझाव इस E-Mail ID: acptraffichq.ggm@gmail.com पर मेल भेजकर भी दे सकते है।
प्राप्त सूचनाओं पर समयबद्ध व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इससे सड़क संबंधी समस्याओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, त्वरित समाधान और फील्ड टीमों की जवाबदेही मजबूत होगी।
यह प्रणाली शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याओं को कम करने, दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा सड़क सुरक्षा में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस पहल से न केवल गुरुग्राम के समग्र विकास को गति मिलेगी, बल्कि नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और बाधारहित यातायात उपलब्ध कराने के प्रयास भी और मजबूत होंगे।
जानकारी दी –
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि “यह आधुनिक तकनीक शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक पारदर्शी, कुशल और नागरिक-उन्मुख बनाएगी। आमजन की
सहभागिता से शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।”
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि “इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, त्वरित कार्रवाई और फील्ड यूनिट्स की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। यह गुरुग्राम में ट्रैफिक सुधार और सड़क सुरक्षा को नई दिशा देगा।”
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का यह तकनीकी नवाचार शहर को स्मार्ट, सुरक्षित और नागरिक-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस प्रणाली के माध्यम से पुलिस व नागरिकों के बीच सहभागिता बढ़ेगी और संपूर्ण यातायात प्रबंधन और अधिक सुगम एवं सक्षम बनेगा।



