file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 नवंबर। गुरुग्राम में एक 24 वर्षीय महिला श्रमिक की सोमवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। महिला लेंटर का काम पूरा होने के बाद सफाई कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक अनीता उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पड़वा गांव की मूल निवासी थी। वह अपने पति के साथ गुरुग्राम में एक निर्माण कंपनी के लिए बन रही बिल्डिंग में श्रमिक के रूप में काम करती थी। दंपति पिछले दो महीने से यहां काम कर रह था। हादसा उस समय हुआ जब अनीता निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर लेंटर का काम खत्म होने के बाद सफाई कर रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अनीता के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र दो साल और दूसरे की पांच साल है। इस दुखद हादसे के बाद दोनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं। पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और निर्माणाधीन स्थल पर सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।



