Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 नवंबर। गुरुग्राम नगर निगम की एक महिला सफाई कर्मचारी को अपमानित करने और उसे जाति सूचक शब्द बोले जाने का मामला सामने आया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला चक्करपुर एरिया से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, महिला सफाई कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि वह नगर निगम की तरफ गली की साफ-सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य करती है। 15 नवंबर को जब वह अपनी ड्यूटी पर थी। इस दौरान सोनिया व उसके भाई बहनों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि काम के दौरान सार्वजनिक रूप से उसे रोक कर उसकी जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। आरोपियों ने कथित तौर पर गाली-गलौज भी की।
पुलिस के अनुसार मामले में शिकायत के आधार पर एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



