Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 नवंबर। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हल्की से राहत मिलने के बाद आज यहां पर लगी ग्रैप-तीन की पांबदियों को हटा लिया गया है। फिलहाल ग्रैप-1 और 2 की पाबंदियां लागू रहेंगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का औसत एक्यूआई आज 327 अंक पर आ गया। जिससे वायु की गुणवत्ता में हो रहे सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 की पांबदियों को हटा लिया गया है।
मालूम हो कि दिल्ली में अभी भी हवा अति खराब श्रेणी में ही है, लेकिन पहले के मुकाबले इसमें कुछ सुधार हुआ है। धूप के चलते धंुध और प्रदूषण कणों का विसर्जन तेजी से हो रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता में हल्का बदलाव हुआ है। यह सुधार पिछले तीन दिन से देखा जा रहा है।



