Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 दिसंबर। गुरू तेग बहादुर चौक को लेकर एक बार फिर से नाम के संशोधन करने की मांग उठी है। फरीदाबाद के नीलम चौक से जाना जाने वाले मुख्य चौराहे का 29 नवंबर को नाम बदलकर गुरू तेग बहादुर कर दिया गया था। जिसका अनावरण केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया था। इस बात से सिख व पंजाबी समाज में खुशी की लहर देखने को मिल रही थी, लेकिन कुछ लोग अभी भी अपनी आपत्ति जता रहे हैं। दरअसल पंजाबी समाज से राजपाल नाम के एक एक्टिविस्ट ने बताया कि सिख धर्म के इतिहास में गुरु तेग बहादर के नाम से लिखा हुआ है। वहीं, नीलम चौक का नाम बदलकर गुरू तेग बहादुर चौक कर दिया गया है, जबकि सही मायने में गुरु तेग बहादर सही उच्चारण है।
उन्होंने कहा कि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक धनेश अदलखा के संज्ञान में लाने के लिए वह बिल्कुल सटीक के माध्यम से अपील करना चाहते हैं कि वह इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दें। और गुरु तेग बहादर चौक के नाम से ही इस चौक के नाम पर बोर्ड लगवाएं, ताकि आने वाले समय में सभी लोग सही उच्चारण के साथ ही उनका नाम संबोधित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह लिखित में ज्ञापन भी सौंपने वाले हैं।



