Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने दो अवैध पिस्टल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुग्राम में डकैती की एक वारदात को अंजाम दे चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को अपराध शाखा सेक्टर-31 पुलिस ने सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सेक्टर-9ए से अवैध हथियार समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान शिव चरण (उम्र-37 वर्ष) निवासी गांव खांडसा सेक्टर-37 (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल बरामद करने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-9ए में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम जिले में डकैती की एक वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया। उसके पास से बरामद हथियार उसने अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) से 30 हजार रुपये में खरीदा था।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर डकैती करने और शस्त्र अधिनियम के तहत 2 मामले गुरुग्राम जिले में पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



