अवैध झुग्गियां बनी जी का जंजाल
अवैध कब्जे का खेल बदस्तूर जारी
निगम से निराश लोगों ने डीसी से लगाई गुहार
Bilkul Sateeek News
गुरुग्राम, 4 दिसंबर। द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे अवैध कब्जों का जाल लगातार फैलता जा रहा है और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि सेक्टर 99 की परिणा एक्सप्रेस हाइट्स सोसायटी के लोग खुलकर प्रशासन के सामने खड़े हो गए हैं। सोसाइटी निवासियों ने समाधान शिविर में जिला उपायुक्त को सीधा ज्ञापन सौंप कर कहा है कि एक्सप्रेसवे के नीचे अवैध झुग्गियों का विस्तार बेकाबू हो चुका है। स्थानीय निवासियों की माने तो पहले यहां शुरुआत 6-7 झुग्गियों से हुई थी, लेकिन आज इनकी संख्या 20 से 22 तक पहुंच चुकी है। यानी अवैध कब्जे का खेल लगातार बदस्तूर जारी है।
सोसायटी निवासी प्रेमपाल सिंह का कहना है कि झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चे पूरे एक्सप्रेसवे पर घूमते रहते हैं और तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ियों के बीच किसी भी पल कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ये स्थिति सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि हर राहगीर और ड्राइवर के लिए भी खतरा बन चुकी है।
वहीं, संगीता गुप्ता का आरोप है कि अवैध कब्जों के चलते इलाके में गंदगी, कचरा और बदबू बढ़ गई है।
प्रदूषण की मार रोजाना सोसाइटी के लोग झेल रहे हैं। सोसाइटी के ही निवासी अशोक बाजपेयी ने बताया कि इन झुग्गियों की वजह से खुले में शौच की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसका नतीजा है, दुर्गंध, गंदगी और बीमारियों का लगातार खतरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, अधिकारियों को आगाह किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं, सिर्फ आश्वासन मिलते रहे। थक चुके निवासियों ने अब जिला उपायुक्त से इन अवैध झुग्गियों को हटाने की मांग की है।
एक्सप्रेसवे के नीचे फैल रहे अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए, वरना स्थिति किसी भी वक्त बेकाबू हो सकती है।
गुरुग्राम में अवैध कब्जे की ये कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि गुरुग्राम में ये बहुत आम बात है कि किसी भी सड़क के किनारे अवैध झुग्गियों का निर्माण देखा जा सकता है। हालांकि समय समय पर निगम और जीएमडीए कि तरफ से कार्यवाही की जाती रहती है, लेकिन हटाने के कुछ दिन बाद फिर से अवैध कब्जे का खेल शुरु हो जाता है। बहरहाल सोसाइटी के निवासियों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप दिया और आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो पाएगी की आखिर क्या एक्शन जिला प्रशासन की तरफ से लिया जाता है।



