फरीदाबाद में पनप रहा अवैध रेहड़ी माफिया
वैध विक्रेताओं की कमाई पर पड़ रहा असर
निगम को सौंपी लिखित शिकायत
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 दिसंबर। मुजेसर मंडी में अतिक्रमणकारी सब्जी विक्रेताओं से वैध सब्जी विक्रेता परेशान हैं। दरअसल मुजेसर रेलवे फाटक के निकट दर्जनों रेहड़ी वाले अवैध रूप से सब्जी की दुकानें लगाते हैं। जिसका असर मुजेसर सब्जी मंडी के वैध विक्रेताओं पर पड़ रहा है और उनका कामकाज पर असर पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर कुछ सब्जी विक्रेता (महिला पुरुष) इकट्ठा होकर नगर निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे, लेकिन निगम कमिश्नर किसी अन्य मीटिंग में व्यस्त होने के चलते उनसे नहीं मिल सके। जिसके चलते अपनी लिखित शिकायत कमिश्नर ऑफिस में दे दी।
पीड़ितों का आरोप है कि एक व्यक्ति अवैध रेहड़ी लगाने के एवज में रुपये वसूलता है। उन्होंने बताया कि करीब 60 रेहड़ी अवैध रूप से लगवाई जाती है। जिससे ट्रैफिक की भारी समस्या सामने आती है। वही मंडी में वैध 120 सब्जी विक्रेताओं पर इसका असर पड़ रहा है। अब वह चाहते हैं कि नगर निगम प्रशासन अवैध रेहड़ी को हटवाए अन्यथा वह लोग सड़कों पर बैठने को मजबूर होंगे।



