Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 दिसंबर। संत सूरदास मेट्रो स्टेशन के सामने दिल्ली मथुरा आगरा हाईवे पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। बृहस्पतिवार एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर चल रही एक आल्टो को साइड से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार अनियंत्रित होकर पहले हाईवे की ग्रिल से भिड़ गई और फिर पलटकर सड़क के बीचों-बीच उलट गई।
कार में दो युवक सवार थे। टक्कर का झटका बेहद तेज था, लेकिन सौभाग्य से दोनों युवकों को केवल हल्की चोटें आईं और वे खुद ही कार के अंदर से बाहर निकल आए। हादसे के तुरंत बाद टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार सवार युवक भी जैसे-तैसे वाहन से बाहर निकलकर ट्रक को पकड़ने की कोशिश में आगे बढ़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी बबली तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब वे वहां पहुंचे, तब तक कार में कोई मौजूद नहीं था। आसपास मौजूद राहगीरों ने उन्हें बताया कि दो युवक कार में थे, जो सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं और केवल मामूली रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार पहले ग्रिल से टकराई और फिर पलट गई।
ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर पलटी कार को सीधा करवाया और हाईवे से हटवाकर ट्रैफिक बूथ पर खड़ा करवा दिया, ताकि जाम की स्थिति न बने।



