प्रदूषण से मेरी उम्र 10 साल घटी
बिहार की तारीफ में पढ़े कसीदे
पॉलीथिन को रोकने पर हाथ खड़े किए
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 दिसंबर। हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने दिल्ली-एनसीआर में दिनप्रतिदिन जहरीली होती हवा पर अपनी खुद की भाजपा सरकारों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने प्रदूषण मापक यंत्रों की क्षमता पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि दिल्ली-एनसीआर की दमघोंटू हवा में 10 साल उम्र कम हो जाती है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यहां पर आयोजित एक जनसभा में राव नरबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण इतना अधिक है कि यहां रहने वाले लोगों की उम्र 10 साल कम हो गई है। मंत्री ने प्रदूषण मापक यंत्रों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये एक्यूआई मशीनें प्रदूषण का स्तर 1900 होने पर भी 500 से अधिक नहीं दिखातीं।
उन्होंने बिहार चुनाव में अपनी ड्यूटी का जिक्र करते हुए बताया कि मधुबनी, बिहार में एक्यूआई केवल 15 था। मंत्री ने अपने विभाग की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन में उन्हें नीला आसमान दिखाई देता था, जो कोरोना काल के दौरान फिर दिखा, लेकिन अब केवल धूल भरा वातावरण और दमघोंटू प्रदूषण ही नजर आता है।
राव नरबीर सिंह ने स्वीकार किया कि गुरुग्राम को वैसे तो सबसे अच्छे और शांतिप्रिय इलाकों में गिना जाता है, लेकिन यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि यह देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है।
गीता जयंती के लिए आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ तो अंतिम संस्कार में खत्म हो जाता है, इसलिए आज जरूरत है कि हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम दो पेड़ लगाए, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण दे सकें।
मंत्री राव नरबीर ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि प्रदूषण में पॉलीथिन का 40 प्रतिशत योगदान है। मैं पॉलीथिन नहीं रोक पाया और न रोक पाऊंगा। मॉल से लेकर रेहडी पर पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है।
इससे पहले भी मंत्री राव का एक बयान चर्चा में आया था, जब उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन, वह सैनी है और आपको जाट मुख्यमंत्री चाहिए। साथ ही कहा था कि दौलताबाद में मैंने 15 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाएं लेकिन, 15000 वोट में से मुझे सिर्फ 400 वोट मिले। यह 400 वोट दौलताबाद गांव के हैं या फिर दौलताबाद में पड़ने वाले शहरी आवास क्षेत्र के हैं, यह आप लोग खुद तय कर लो।



