हरियाणा के घटिया गुरुजी!
महिला आयोग सख्त
होगी एफआईआर, होंगे गिरफ्तार
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 दिसंबर। हरियाणा के जींद स्थित यूनिवर्सिटी में तीन प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में हरियाणा की महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने एक्शन लेते हुए तीनों प्रोफेसर को तुरंत बर्खास्त करने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
वहीं, एक दूसरे मामले में फतेहाबाद के एक स्कूल में एक छात्रा के बाल पकड़ कर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने के मामले में भी महिला आयोग ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता चेक करने के आदेश दिए हैं।
तो वहीं तीसरा मामला हरियाणा के जिले गुरुग्राम से सामने आया है जहां पर एक बेटी ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस और महिला आयोग में शिकायत देकर अपनी शादी रुकवाने की मांग की थी। लड़की का आरोप है कि उसके माता-पिता उसकी मर्जी के बगैर अरेंज मैरिज करना चाहते हैं। जबकि वह लव मैरिज करना चाहती है। इस मामले में भी हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लड़की को सेफ हाउस भिजवा दिया है। फिलहाल इस मामले में चेयरपर्सन और भाटिया ने कहा कि हालांकि बालिग युवा और युवतियों को कानून में उनके मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अधिकार है, लेकिन इस मामले में भी लड़की को अपने माता-पिता को पहले बता देना चाहिए था। जब शादी की तारीख नजदीक आ गई तब इस मामले में लड़की ने खुलासा किया। जिससे न केवल लड़की के परिवार बल्कि लड़के के परिवार दोनों को समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामले लगातार उनके सामने आते रहते हैं। इस मामले में न केवल लड़की-लड़के, बल्कि उनके माता-पिता की काउंसलिंग की भी जरूरत होती है।



