सरकारी भूमि जनसुविधाओं के लिए
विधायक ने दो लाख फूलों के पौधे बांटे
पूरे जिले में 17 करोड़ फूलों के पौधे बांटने का लक्ष्य
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 दिसंबर। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शीतकालीन फूलदार पौधों का बड़े स्तर पर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे और तीर्थ कॉलोनी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अपने हाथों से जनता को 2 लाख फूलों के पौधे बांटे।
वहीं, उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर होने वाले कब्जों को हटाया जा रहा है, क्योंकि सरकारी जमीनें ही सरकारी अस्पताल, स्कूल और सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए निर्धारित होती हैं। इसलिए अवैध कब्जे को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि शहर की सुंदरता के लिए नगर निगम ने 17 करोड़ फूलों के पौधे पूरे जिले में लगाने का लक्ष्य रखा है और इसी के चलते बल्लभगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को फूलों के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-62 में 200 बिस्तर के सरकारी अस्पताल के निर्माण के लिए प्रक्रिया प्रगति पर है। वहीं त्रिखा कॉलोनी में नई सीवर लाइन बिछाने के लिए भी जल्द ही डीपीआर तैयार कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या को स्थायी समाधान मिल सकेगा।



