Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 दिसंबर। पूरे देश में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर बल्लभगढ़ से विधायक पंडित मूलचंद शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं, इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे और अंबेडकर की जय घोष के नारे लगाए।
पंडित शर्मा ने कहा कि आज संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है, जिसको लेकर आज उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश-प्रदेश की सरकार बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर संविधान के अनुसार देश के विकास को गति दे रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमें महापुरुष बाबा भीमराव अंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने की जरूरत है। जिन्होंने जहां देश का संविधान लिखा वहीं उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता।



