गुरुग्राम में बिल्डरों की अंधेरगर्दी
पैसा पूरा, मकान गायब
रेरा का भी डर नहीं
दबंग बिल्डर, परेशान घर खरीददार
घर खरीदने के बाद भी सड़कों पर खरीददार
बिल्डर से परेशान घर खरीददारों ने सड़कों पर उतर की बुलंद आवाज
Bilkul Sateek News
दो साल से दर दर की ठोकरें खा रहे घर खरीददार आज एमआरजी बिल्डर के खिलाफ गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स की सड़कों पर उतरे। उन्होंने यहां पर बिल्डर ऑफिस के आगे जबरदस्त प्रदर्शन किया और एमआरजी बिल्डर चोर है चोर है के नारे लगाए।
अपने घर का सपना पूरा करने के लिए इन्होंने अपनी जिंदगी भर की पूरी जमा पूंजी सेक्टर 89 में एमआरजी मेरिडियन सोसाइटी मंे एक फ्लैट खरीदने के लिए लगा दी। घर बेचते वक्त एमआरजी बिल्डर ने बड़े बड़े सपने दिखा इन्हें 2023 तक फ्लैट हैंडओवर करने का वादा किया। लेकिन 2025 खत्म होने को है और इनका सपनों का घर इन्हें कब मिलेगा इन्हें कुछ नहीं पता।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्होंने सेक्टर-89 में एमआरजी मेरिडियन सोसाइटी में फ्लैट खरीदने के लिए पूरी राशि का भुगतान कर दिया था। तब बिल्डर ने उनसे वादा किया था कि वह फ्लैट 2023 तक उन्हें सौंप देगा। परंतु अब 2025 खत्म होने को है और अब तक उन्हें फ्लैट पर कब्जा तक नहीं मिला है। उनसे सोसाइटी में जो सुविधाएं देने की बात कही गई थी, वे भी नरारद है और बिल्डर अब उन पर फ्लैटों का सरेंडर करने का दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि वे दो साल से अपने घर को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। वे हर विभाग तक अपनी फरियाद पहुंचा चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुग्राम बिल्डरों की मनमानी के आगे डीटीसीपी और रेरा नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा कि घर मांगने पर बिल्डर उन्हें धमकी देता है। वह लगातार हम पर मानसिक दबाव बना रहा है।



