bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अपहरण करके लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित का अपहरण कर उसके भाई से फिरौती भी मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई एक ईको गाड़ी और लूटे गए 790 रुपये व पीड़ित का आधार कार्ड भी बरामद किया है।
मामला 13 दिसंबर देररात सेक्टर-65 पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस को एक सूचना पुराने बैहरमपुर के पास से एक युवक को वाहन सवारों द्वारा अपहरण करने के संबंध में प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर पुलिस को पीड़ित मिला। पीड़ित ने अगले दिन थाने में आकर लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी। जिसमें उसने बताया कि वह जिला सागर मध्य-प्रदेश का स्थायी निवासी है तथा वर्तमान में बैहरामपुर गुरुग्राम में रहता है। उसने आगे बताया कि 13 दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे वह जिस फार्म हॉउस पर काम करता था वहां से सेक्टर-17ए गुरुग्राम अपने भाई के पास जा रहा था। तभी रास्ते में एक ईको कार में सवार 2 लड़कों ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल लिया और कहा कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे।
वो लड़के उसको जंगल में सुनसान जगह ले गए और कहने लगे कि जो भी तेरे पास पैसे है निकाल दे, उसने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, मेरे पास पैसे नहीं है। तो उन्होंने कहा कि अपने भाई या किसी जानकार से 25 हजार रुपये मंगवा, फिर उन्होंने उससे उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। उसके पर्स में 1500 रुपये और उसका आधार कार्ड था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर उसके भाई की कॉल आने पर आरोपियों ने उसके भाई से कहा कि तुम्हारे भाई ने शराब पी रखी है और हमारे साथ गाड़ी में है 25 हजार रुपये दोगे तो उसे छोड़ देंगे। तो मेरे भाई ने कहा कि पैसे कहां लाने है तो उन्होंने कॉल काट दी। उसी दौरान उसके भाई ने 112 पर कॉल कर दी। जब मोड़ पर गाड़ी धीरे हुई तो वह अपना मोबाइल लेकर उनके चंगुल से बचकर भाग गया, लेकिन पर्स उन्हीं के पास रह गया।
उपरोक्त प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-65 में अभियोग संख्या 484 / 13.12.2025 धारा 351 (2), 140 (3), 309 (4), 3 (5) बीएसएन अंकित किया गया।
पुलिस थाना सेक्टर-65 की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में दोनों आरोपियों को कुछ घंटों के बाद ही 13 दिसंबर को गांव बालियावास गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दीपक (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव बंधवाड़ी गुरुग्राम और विकास (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव बंधवाड़ी गुरुग्राम के रूप के हुई। पुलिस द्वारा अभियोग में आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को 14 दिसंबर को अदालत के सम्मुख पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों ईको गाड़ी चलाने का काम करते हैं। 13 दिसंबर को इन्हें पीड़ित अकेला जाता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने लूट के इरादे से उसको जबरदस्ती ईको गाड़ी (आरोपी दीपक की गाड़ी) में बैठाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इनके खिलाफ पहले भी निम्नलिखित अभियोग अंकित है।
आरोपी दीपक का अपराधिक रिकॉर्डः
1. अभियोग संख्या 338/2024 धारा 140(3), 3(5), 308(2) बीएसएन थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम।
आरोपी विकास का अपराधिक रिकॉर्डः
1. अभियोग संख्या 338/2024 धारा 140(3), 3(5), 308(2) बीएसएन थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम।
2. अभियोग संख्या 87/2022 धारा 379बी, 365, 201, 34 आईपीसी थाना एनआईटी, फरीदाबाद।
3. अभियोग संख्या 253/2022 धारा 160 आईपीसी थाना धौज, फरीदाबाद।
पुलिस ने आरोपियों के पास वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई ईको गाड़ी तथा पीड़ित से छीने गए 790 रुपये और आधार कार्ड भी बरामद किया गया है।
आरोपियों को आज 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के उपरांत पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



