Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम क्षेत्र में आज सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आसमान काले धुंए के गुब्बार से भर गया। आग की भीषणता इस से पता चलती है कि मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां पहुंची हुई हैं।
बताया जा रहा है कि आग क्रेशर जोन में आने वाले गांव बार गुर्जर में लगी है। यहां रखे औद्योगिक प्लास्टिक कचरे के ढेर में आज सुबह अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझता तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। प्लास्टिक कचरा काफी बड़े क्षेत्र में रखा था। जिससे आग देखते ही देखते फैल गई। आग की ऊंची ऊंची लपटें और काले धुंए के गुब्बार दूर दूर तक दिखाई दिए। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
दमकल विभाग के अधिकारी ललित ने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 7 गाड़ियों को लगाया गया है। जिनमें से 3 मानेसर की, एक एक मारुति और होंडा की और दो सेक्टर 29 से बुलाई गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। और एक जेसीबी को भी मौके पर मंगवाया गया है ताकि प्लास्टिक कचरे के फैलाव को रोका जा सके।
फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



