image photo source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 दिसंबर। एनआईटी एक नंबर सिद्धपीठ कालीमाता मंदिर के सामने एक बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल में अचानक भीषण आग लग गई।
बिल्डिंग की देखरेख करने वाले चौकीदार ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। उसके अनुसार प्रथम मंजिल में शॉट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी। वहीं लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची तो बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। जिसे काबू करने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया सब कुछ जलकर खाक हो चुका था ।
आपको बता दें कि यह बिल्डिंग लंबे समय से बंद थी जिसमें फर्नीचर, कपड़े व प्लास्टिक का पुराना सामान भरा हुआ था और चौकीदारी के तौर पर एक आदमी इसमें रहता था जिसने समय से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।



