Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखे हमले किए। सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बूथ के बूथ कैप्चर कर बड़े पैमाने पर वोट चोरी होती थी।
सैनी आज यहां पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने काम कर रही काम रही है। दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा संसद में कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर प्रोटेस्ट पर भी सीएम ने कहा कि 2014 के बाद से ही हरियाणा में सबसे ज्यादा मैडल आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के खेल नीति से खिलाड़ियों को मिलती बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बैठक के एजेंडे में रखे गए 16 में से 12 मामलों का समाधान किया और 4 मामलों में अधिकारियों को समाधान के निर्देश देते हुए उनको अगली बैठक तक लंबित रखा। उन्होंने अधिकारियों को सभी समस्याओं का प्रथमिकता के साथ समाधान करने का निर्देश दिया। ताकि लोगो को किसी प्रकार की समस्या ना आए।
मुख्यमंत्री ने जटौली मंडी में यूरिया वितरण में लापरवाही के आरोप पर पैक्स के मैनेजर का तबादला किया और एसडीएम पटौदी को मामले की जांच कर डीसी ऑफिस में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएम ने गुरुग्राम शहर में सीवरेज ब्लॉकेज पर चिंता जताते हुए नगर निगम के अधिकारियों को ब्लॉकेज नहीं होने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक बिमला चौधरी, तेजपाल तंवर और मुकेश शर्मा भी मौजूद थे।



