
दोस्त से जबरदस्ती लिया था मोबाइल
विवाद बढ़ने पर आशीष के सिर पर किया था ईंट से वार
फिर ऑटो में डालकर मफलर से घोंट दिया था गला
लाश को द्वारका एक्सप्रेस-वे की ग्रीन बेल्ट में था फेंका
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 दिसंबर। पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण एक मोबाइल बना जिसको मृतक ने जबरदस्ती अपने एक दोस्त से ले लिया था। जिसके बाद इनके बीच कहासुनी हुई और उसकी परिणति एक हत्याकांड के रूप में सामने आई।
सेक्टर 22 की पुलिस चौकी को 22 दिसंबर को द्वारका एक्सप्रेसवे की ग्रीन बेल्ट में भरे हुए पानी में गांव हरसरू के नजदीक एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान गुरुग्राम के गांव भंगरोला निवासी आशीष (उम्र-19 वर्ष) के रूप में हुई।
पिता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि उसका पुत्र आशीष किराए पर ऑटो लेकर चलाता था। आशीष के सिर पर चोट के निशान थे और गर्दन को मफलर से घोटकर बांधा हुआ था। पिता की शिकायत पर सेक्टर-10 की पुलिस में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा पालम विहार के इंचार्ज जगवीर सिंह की टीम ने चारों आरोपियों को कल कांकरौला रोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बृजेश उर्फ रिंकू निवासी पूर्वा किनार जिला ओरिया (उत्तर-प्रदेश), उमेश उर्फ नहने निवासी पूर्वा किनार जिला ओरिया (उत्तर-प्रदेश), अरविंदर कुमार निवासी द्वारकापुर जिला ओरिया (उत्तर-प्रदेश) व सियासरण साहू उर्फ सिब्बू निवासी सिंघाना जिला शाहडोल (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी कांकरौला में किराए पर रहते हैं। आरोपी बृजेश की आशीष (मृतक) से जान पहचान थी। आशीष ने जबरदस्ती बृजेश का मोबाइल ले लिया था। इसके बाद दिनांक 21 व 22 की मध्यरात्रि को बृजेश अपने अन्य साथियों के साथ भांगरोला में आशीष के पास गया और वहां पर इनकी आशीष से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने ईंट से आशीष के सिर पर वार किया और उसको ऑटो में डालकर मफलर से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश को द्वारका एक्सप्रेस-वे की ग्रीन बेल्ट में फेंककर चले गए।