Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष अनुदान योजनाएं लागू की गई हैं। इसी कड़ी में मशरूम उत्पादन यूनिट एवं मशरूम कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना पर दी जाने वाली अनुदान राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में मशरूम उत्पादन यूनिट/मशरूम कम्पोस्ट यूनिट पर अनुदान राशि को 8 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये प्रति यूनिट किया गया है।
डीसी ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा संचालित मशरूम खेती योजनाओं के अंतर्गत् किसानों को दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाकर जिले के किसान अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। विभागीय सहयोग एवं तकनीकी मार्गदर्शन से किसान पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर उन्नत, आधुनिक एवं लाभकारी फसलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।
जिला बागवानी अधिकारी नेहा यादव ने बताया कि योजना के तहत किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा पात्र किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। नेहा यादव ने जिले के किसानों से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मशरूम जैसी लाभकारी खेती को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए किसान फर्रुखनगर और गुरुग्राम ब्लॉक में ब्लॉक बागवानी अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत के मोबाइल नंबर 9695316165, पटौदी ब्लॉक में डॉ. रविंद्र सहरावत के मोबाइल नंबर 9812344454 व सोहना ब्लॉक में ओमकार राणे के मोबाइल नंबर 8208541881 पर संपर्क कर सकते हैं।



